ASANSOL

Asansol के 3 शूटरों का नेशनल शूटिंग में चयन, Asansol Special Police ने की सहायता और सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today )  नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आसनसोल से चयनित अंजली कुमार शॉ, अर्जुन चौधरी, पिंकी पासवान को रविवार की सुबह आसनसोल क्लब प्रांगण में आसनसोल स्पेशल पुलिस की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई एवं उन्हें सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (मुख्यालय) अंशुमान साहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और तीनो शूटरों को  सम्मानित किया ।


जबकि आसनसोल स्पेशल पुलिस के कमांडेंट डॉक्टर कल्याण बनर्जी एवं ओलम्पियन भगीरथ समुई ने भी शूटरों को सम्मानित किया जबकि स्पेशल पुलिस की ओर से डॉक्टर रघुबीर बनर्जी ने डीसी मुख्यालय अंशुमान साहा एवंओलम्पियन भागीरथ समुई को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसी मुख्यालय अंशुमान साहा ने कहा कि आसनसोल एक मिनी भारत है यहाँ से तीन शूटरों का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चयनित होना गर्व बात है एवंग उससे से भी बड़ी बात है इन्हें आसनसोल स्पेशल पुलिस द्वारा हौसला अफजाई करना।

उन्होंने कहा कि आसनसोल स्पेशल पुलिस समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहा है इस अवसर पर आसनसोल क्लब के प्रेसिडेंट सोमनाथ बिस्वाल, सचिव सोवन नारायण बसु, स्पेशल पुलिस के मिठू घाँटी, श्यामल सिन्हा, डॉक्टर सत्यजीत राय, छोटू घाँटी, डॉक्टर पी पी दास, साहिना परवीन, सुनील सोनकर, मृणाल मुखर्जी मुहम्मद अली अदनालिब ऋतिक घटक ऋषि सुभमोय चक्रबर्ती प्रतीक अग्रवाल संग्राम सिंह टोनी सॉ आदि उपस्थित थे

Leave a Reply