ASANSOL

ERMC द्वारा डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा आसनसोल डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इसमें  11 शाखा के ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के यूनियन के प्रतिनिधि लोग आज मंडल रेल कार्यालय गेट के सामने कई सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी एवं  NFIR के जोनल सेक्रेटरी सपन दत्ता ने बताया कि कोविड-19 से बहुत सारे रेल कर्मचारी असुविधा में रह रहे हैं इनकी समस्या किस समाधान करने के लिए आज हम लोग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ऑफिस के सामने कई मुद्दों को लेकर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन जैसे कि गार्ड और ड्राइवर किलोमीटर अलाउंस नहीं मिला है सभी विभाग के रेल कर्मचारी के टी ए ओ टी अलाउंस भी नहीं मिला है

उसके साथ सभी विभाग के कर्मचारी के चिल्ड्रन अलाउंस भी नहीं मिला ट्रैक मैन प्रमोशन होने के बाद अभी भी पैसा नहीं मिला सभी रेल कर्मचारियों को पेस्लिप मिलता था वेतन का अचानक बिना यूनियन के प्रतिनिधि लोगों से बात किए हुए यह सब बंद कर दिया गया है इसके भी हम लोग विरोध में आज चर्चा की है तमाम समस्याओं को लेकर आज हम लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया कि आपकी समस्या के बारे में हम लोग सोचेंगे और उच्च अधिकारी तक आप लोगों की आवाज पहुंचाएंगे

श्री दत्ता ने बताया कि हम लोग इस मुद्दे को लेकर पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर से भी मुलाकात करेंगे मौके पर उपस्थित सुधीर चटर्जी जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सेंट्रल दशरथ ठाकुर भाई इस प्रेसिडेंट सेंट्रल डीसी हालदार ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी सेंट्रल गौतम प्रसाद ओवरनाइट सेक्रेटरी सेंट्रल राम प्रश्न घोष ब्रांच सेक्रेटरी ईस्टर्न रेलवे आसनसोल टू पीके सिंह सेक्रेटरी ब्रांच फोर आदि उपस्थित है

Leave a Reply