ASANSOL

Asansol में बस से भारी मात्रा में गहने जब्त, झारखंड के दो गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल 🙁 Asansol News Today ) में बस से पुलिस ने जब्त किये भारी मात्रा में गहने, झारखंड के दो गिरफ्तार। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जुबली मोड़ इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हजारीबाग से आसनसोल आ रही बस में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया छानबीन में उनके पास से भारी मात्रा में गहने और कीमती धातु बरामद हुए हैं। छापेमारी का नेतृत्व एसीपी सेंट्रल मानवेंद्र दास कर रहे थे।

गिरफ्तार लोगों में हजारीबाग के मोहम्मद बदरुद्दीन और मोहम्मद इरफान को आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया जहां इरफान को 4 दिन के रिमांड पर लिया है पुलिस को अनुमान है कि यह सारा सामान चोरी का है इसमें करीब 5 किलो चांदी के गहने 21 किलो तांबा का तार पीतल के समान हैं और कुछ गहने सोने जैसे दिख रहे हैं जिसकी जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।

बताया जाता है कि यह लोग झारखंड से यह सामान लेकर आसनसोल आ रहे थे इसे आसनसोल के रेलपार इलाके में किसी को पहुंचाना था गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन लोगों ने यह सामान गोविंदपुर से बस में चढ़ाया था फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

Leave a Reply