Asansol वासियों को AIRPORT का तोहफा नववर्ष में
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल। ( Asansol News In Hindi) (Asansol Airport) आसनसोल वासियों को नववर्ष में बेहतरीन तोहफा मिलने वाला है। सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर के अंत तक आसनसोल के लोगो के लिए हवाई सफर करना आसान हो जाएगा। क्योकि जल्द ही बर्नपुर में हवाई अड्डा का निर्माण होने जा रहा है। शनिवार को बर्नपुर, कलझारिया स्थित धेनुआ ग्राम में निर्माण होने वाले एयरपोर्ट को लेकर जिलाशासक के सभागार में राज्य के कानून, विधि व लोकनिर्माण मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई।




बैठक में सेल आईएसपी के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर अनूप कुमार, जिला शासक एस अरुण प्रसाद, डीसी मुख्यालय अंशुमन साहा, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, एडीडीए के सीईओ नितिन सिंघानिया, एडीएम (जी) अभिजीत शेवाले और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारीगण वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे। इस बाबत मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल हवाई अड्डा शुरू करने को लेकर बैठक हुई। जहाँ सेल आईएसपी, डीएम, डीसी हेडक्वाटर की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट विभाग के अधिकारियो संग हवाई अड्डा निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जहाँ हवाई अड्डा का निर्माण किया जाना है, उस स्थल के आस-पास बड़ी संख्या में पेड़ है, जिसकी कटाई को लेकर बाते हुई है। मंत्री श्री घटक ने कहा कि हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर समय सीमा निर्धारित किया गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दिसम्बर के अंत तक आसनसोल ( Asansol AIRPORT) के बर्नपुर में हवाई अड्डा आरम्भ हो जायेगा, और नए साल में यहाँ के वासियों के लिए को एक तौहफा मिलेगा। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के हवाई अड्डे को विकसित किया जा रहा है।
Asansol में बस से भारी मात्रा में गहने जब्त, झारखंड के दो गिरफ्तार