RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria श्यामसेल कारख़ाना में भीषण आग्निकांड

बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया के औद्योगिक इलाका विजय मोड़ स्थित श्याम सेल कारख़ानामें भीषण आगलागी की घटना होने से अफरा-तफरी मची गई। सूत्रों के अनुसारकारख़ाना के पावर प्लांट विभाग में यह आगलगी की घटना हुई है। नाम नहीं छापनेके शर्त पर कई श्रमिकों ने बताया कि उस पावर प्लांट में रखे तेल के ड्रममें विस्फोट होने के कारण यह आगलागी की घटना हुई है।  

कारख़ाना में भीषण आग्निकांड

हालांकि इस संबंध में कारख़ाना प्रबंधन कीओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। दो घंटे के प्रयास के बाद भी अभीतक आग को काबू में नहीं किया जा सका है। आरोप है नियमो को दरकिनारकर श्रमिकों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। वही श्रमिक नेता और श्रमिकों का आरोप है की श्याम सेल कारखाना प्रबंधन का नियम प्रोडक्शन फर्स्ट सेफ्टी लास्ट के नियम के तहत काम करती है।

इसलिए आज पहले रानीगंज के श्याम सेल और बाद में जामुड़िया स्थितश्याम सेल कारखाना में दुर्घटना घटी है। स्थानीय विधायक हरेराम सिंह भी मौके परपहुचे है और श्याम सेल कारखाना प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर करने की बात कह रहे है।

Asansol वासियों को AIRPORT का तोहफा नववर्ष में

Asansol में बस से भारी मात्रा में गहने जब्त, झारखंड के दो गिरफ्तार 

Leave a Reply