ASANSOL

Asansol के रेलकर्मी की Burnpur दामोदर में डूबने से मौत

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :Asansol के रेलकर्मी की Burnpur दामोदर में डूबने से मौत हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर में दामोदर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। कल डूबे युवक का शव आज बरामद हुआ। मृतक की पहचान आसनसोल डूरंड रेल कालोनी निवासी वकार जावेद के रूप  में हुई। वह रेलवे कर्मचारी था, अंडाल में पोस्टिंग थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Asansol के रेलकर्मी

मृतक के मित्र शहबाज आलम ने बताया कि वह लोग रविवार को आसनसोल लोको स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गये थे। वहां से ही वह लोग दामोदर में घूमने गये। वकार उसी दौरान नदी में उतर गया था। उसी दौरान वह डूब गया। उनलोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। 

Leave a Reply