West Bengal

West Bengal में बीएड परीक्षार्थी हिन्दी में लिख सकेंगे उत्तर

बंगाल मिरर, आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीएड में पढ़ाई कर रहे हिंदी भाषी विद्यार्थियों को बड़ा उपहार दिया है। उन्हें हिंदी में उत्तर लिखने की अनुमति दी है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग (विश्वविद्यालय शाखा) के सह सचिव ने 30 नवंबर को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। शिक्षा सत्र 2021-2023 से इसे लागू करने का निर्देश दिया गया है। 


हिंदी भाषी विद्यार्थियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से हिंदी भाषियों में खुशी की लहर है। राज्य हिन्दी अकादमी सदस्य मनोज यादव, आसनसोल गर्ल्स कालेज के डा. केके श्रीवास्तव, शिक्षक मुकेश झा, अधिवक्ता प्रमोद सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बीएड विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी। 


गौरतलब है कि इस आदेश से राज्य के लगभग 634 बीएड कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही हिंदी में उत्तर लिखने की सुविधा का सीधा असर उनके परीक्षा परिणाम पर भी सकारात्मक रूप से पड़ेगा। 

Leave a Reply