KULTI-BARAKAR

भू माफिया की तालाब भराई की साजिश

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के साकतोड़िया में भू माफिया सक्रिय। सरकारी तालाबों भराई कर अवैध उगाही की कार्य मे जुटे स्थानीय जमीन माफिया। इस संबंध मे बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के साकतोड़िया वार्ड नंबर 105 शेरसाह बाबा दरगाह रोड मे ईसीएल के जमीन पर स्थित एक तालाब मे नाला बनाकर पानी निकाल दिया गया है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यहाँ पर तालाब को भरने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है। ताकि तालाब का पानी सूख जाने के बाद धीरे धीरे तालाब भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और उसके बाद इस जमीन पर अवैध कब्जा कर अपने इस्तेमाल मे लिया जायेगा या फिर बेच दिया जायेगा। हालांकि इस घटना के आरंभ से ही भीतर ही भीतर स्थानीय लोगो ने पूरी जानकारी साकतोड़िया पुलिस प्रशासन को दे दी है।

वही दूसरी ओर ईसीएल के जमीन पर तालाब होने से इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ईसीएल प्रबंधन को होनी चाहिए लेकिन ईसीएल सीएमडी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर यह गोरखधंधा कई तरह का सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply