ASANSOL

ASANSOL के अभिनव ने लहराया परचम, राष्ट्रीय निशानेबाजी में जीता मेडल

बंगाल मिरर, आसनसोल : भोपाल में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित हुय्र 64 वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य अभिनव शाव ने दो रजत और एल कांस्य सहित तीन पडल अपने नाम किया। मालूम हो की इस प्रतियोगिता में सेना, नौसेना, वायु सेना, रेलवे सहित देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा किया था।

पदक तालिका में मध्य प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा और पश्चिम बंगाल को तीसरा स्थान मिला है। यह पहला मौका नहीं है जा अभिनव ने किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब अभिनव की नजर राष्ट्रीय टीम के लिए होने वल्र ट्रायल पर है। अभिनव को पूरा उम्मीद है की वह अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में जगह बना पायेगा।

Leave a Reply