ASANSOL

कल्ला आपनजन क्लब फुटबाल में बना चैंपियन, कृष्णा प्रसाद ने किया पुरस्कृत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कल्ला इलाके में आपनजन क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। फाइनल में कल्ला आपनजन क्लब और बाबुपुर एकादश की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।  । मंत्री मलय घटक भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पंहुचे । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने भी कल्ला आपनजन क्लब की तरफ से फुटबाल मैच में हिस्सा लिया ।

फाइनल मुकाबले में कल्ला आपनजन क्लब ने खिताबी जीत हासिल की । विजेता टीम को 30 हजार तो वहीं उप विजेता को 25 हजार का ईनाम दिया गया । सभी पुरस्कार कृष्णा प्रसाद द्वारा दिए गए । कृष्णा प्रसाद ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मंत्री मलय घटक को धन्यवाद दिया । इस मौके पर आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, अरुप मंडल, गौर घोष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply