ASANSOLKULTI-BARAKAR

Lachhipur Redlight में अराजक तत्वों द्वारा लूटपाट, पुलिस का संरक्षण हटने से बढ़ा मनोबल

बंगाल मिरर, साबिर अली,  कुल्टी- लच्छीपुर Lachhipur Redlight में आए दिन ऐसे लूट के घटना आए दिन देखने को मिल रहा है लूट की रकम कम होने के कारण घटना लाल बत्ती के चारदीवारी के बाहर नहीं आती है । कुछ यौन कर्मी ने अपने नाम ना लिखने के शर्त पर बताया कि आए दिन दलालों का एक ग्रुप ग्राहकों के साथ मारपीट करता है और अनाप-शनाप डील करता है नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करते हुए झूठे मामले में फसाने की धमकी देता है

Lachhipur Redlight

इसमें कुछ यौन कर्मी भी मिली हुई है जोकि इन दलालों के साथ मिलकर रातों-रात अमीर बनने चाहती है आगे इन लोगों ने बताया कि दिशा लाल बत्ती क्षेत्र बनने के समय से ही एक पुलिस पिकेट हुआ करती थी जोकि अभी कुछ दिनों से पुलिस द्वारा पिकेट हटा लिया गया है प्रतिक रात्रि पुलिस के तीन से चार जवान इलाके में गस्त लगाते थे जिससे कि अपराधिक प्रवृत्ति के ग्राहक या दलाल हो या यौन कर्मी सभी को मन में प्रशासन का भय काम रहता था बीते कुछ महीने पहले चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के छापामारी के बाद लाल बत्ती क्षेत्र कुछ दिनों के लिए बंद था और आहिस्ते आहिस्ते खुलने के बाद पुलिस अधिकारीयो द्वारा पुलिस वाहिनी हटा लेने के कारण अपराधिक तत्व का मनोबल बढ़ते जा रहा है

 Lachhipur Redlight विगत 10 दिन पहले भी चार युवकों के साथ लूटपाट की घटना सामने आई थी ग्राहकों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को की थीं फिर आज एक लूट की घटना को अंजाम दिया । एक बुजुर्ग योन कर्मी ने बताया कि तत्कालीन एसपी सोमेन मित्रा जोकि अभी वर्तमान कोलकाता पुलिस के आयुक्त हैं उन्होंने ही दिशा जन कल्याण केंद्र की स्थापना की थी और इस क्षेत्र में देह व्यापार  करने वाले यौन कर्मियों के बच्चों के लिए उस स्कूल ड्राइंग क्लास जैसे कई कक्षाएं चलाएं साथ ही रात्रि में सुरक्षा के लिए पुलिस बल दी गई थी, जिसे कुछ महीने पहले हटा लिया गया तभी से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल ब गाया है बिल के नाम पर जबरन लूट किया जा रहा है, येसा होता रहा तो ग्रहक यहां से मुंह मोड़ लेंगे ओर हमारे सामने भूखमरी की नोबत आ जायेगी। इन लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करने की बात है कि ये लोग उच्च अधिकारियों से विनती करेगी पुनः सुरक्षा के नजरिए से गस्ती दल बहाल किया जाय ।

Durgapur निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र की पिटाई, 4 सीनियर छात्रों पर आरोप

Breaking : लच्छीपुर रेडलाइट में छापेमारी से हड़कंप, दर्जनों लड़कियां-महिलायें हिरासत में

Leave a Reply