KULTI-BARAKAR

3.59 करोड़ से बनेगी सड़क, मंत्री ने किया शिलान्यास

सड़क निर्माण में पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी की अहम भूमिका, लोगों में खुशी

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- पूर्व कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी के प्रयास से चिनाकुरी डीपीएस सड़क का निर्माण कार्य शनिवार कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़ कर शुरू की। कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक ने कहा की ये सड़क राधानगर से चिनाकुरी तक बनेगी जो काँक्रेट धलाइ से मजबूत रहेगी। बता दूं कि यह सड़क पिछले काफी वर्षों से ये जर्जर है, इसी सड़क से ईसीएल सोदपुर एरिया ऑफिस एवं ए.जी चर्च स्कूल जैसी बड़ी-बड़ी संस्थाएं हैं, और इसी जर्जर सड़क से इन बड़े संस्थाओ के लोगों का आना जाना हमेसा होतीं रहती हैं।

आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 102, 101 चिनाकुरी डीपीएस एवं आसपास के लोग इस टटूट-फूटी सड़क से बहाल थे। सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक ने अपने भाषण में बताया की सड़क निर्माण 3 करोड़ 59 लाख की लागत से बन रही हैं। आने वाले भावीश मे कई वर्षो तक सड़क की मजबूती कायम रहेगी। उन्होंने कहा की जून महीने तक इस सड़क का कार्य समाप्त हो जाएगा, उम्मीद है की जून से पहले सड़क तैयार हो जाये।मौके पर उपस्थित थे तृणमूल वरिष्ठ नेता बच्चू रॉय, पूर्व पार्षद सरोज कर्मकार, पूर्व पार्षद रंजीता शर्मा, पूर्व पार्षद नेपाल चौधरी, तृणमूल नेता राजेश साव, युवा नेता साजन खान, अरमान खान इत्यादि तृणमूल समर्थक गन।

Leave a Reply