ASANSOL

Kashi Vishwanath Corridor : विश्व फलक पर नए रूप में दिखेगी काशी की तस्वीर, PM आज करेंगे लोकार्पण

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: Kashi Vishwanath Corridor : विश्व फलक पर नए रूप में दिखेगी काशी की तस्वीर, PM आज करेंगे लोकार्पण। अंतरराष्ट्रीय फलक पर काशी की तस्वीर नए रूप में दिखेगी। यहां श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण के बाद अब लोकार्पण की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना पर प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है। साथ ही काशी वासी भी अपने मेहमानों के स्वागत के लिए देवालयों, कुंडों, गंगा घाट आदि की सफाई में जुट गए हैं। पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है। लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जाएगा।

Kashi Vishwanath Corridor प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

Kashi Vishwanath Corridor

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे और श्री विश्वनाथ धाम जनता को समर्पित करेंगे। इसके लोकार्पण को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार जुटी है, ताकि बदलते भारत की नई तस्वीर पूरी दुनिया देख सके।

वाराणसी के मंडलायुक्त व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल है। सैकड़ों साल बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो रहा है। भव्य लोकार्पण की तैयारी की जा रही है, ताकि देश और विश्व भर के लोग इस पल के साक्षी बनें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को श्री काशी विश्वनाथ के जीर्णोद्धार के काम की सफलता के बारे में बता सकें। लोग सैकड़ों सालों तक इसे याद रखेंगे।

Kashi Vishwanath Corridor : धाम के लोकार्पण की तैयारी पूरी

मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लोकार्पण के लिए शहर में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। गंगा के घाटों और कुंडों की सफाई और साज-सज्जा किया जा रहा है। गंगा के दोनों किनारे करीब 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे। सरकारी भवनों को भी रोशनी से सजाया जा रहा है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। भजन संध्या का आयोजन हो रहा है।

लोगों से अपने घरों पर लाइटिंग करने और लोकार्पण के दिन दीपों को जलाने की अपील की गई है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को क्रमशः 51, 21 और 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। हर वार्ड में मंडली ने सुबह भजन कीर्तन शुरू कर दिया है। लोकार्पण के बाद काशी के हर घर में 13 से 16 दिसम्बर के बीच श्री काशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से बाबा का प्रसाद और पुस्तिका भी वितरित की जाएगी।

पीएम मोदी श्री विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में करेंगे, 20 मिनट का खास मुर्हूत

Kashi Vishwanath Corridor

श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रेवती नक्षत्र में भार्गव मुहूर्तानुसार श्लेषा नाड़ी में दिन में 1.37 बजे से 1:57 बजे के बीच करेंगे। ये शुभ समय अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिए मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविण ने निकाला है।

ये है शुभ मुहूर्त

आचार्य द्रविण ने धाम लोकार्पण का शुभ मुहूर्त का समय बताकर कहा है कि विक्रम संवत 2078 शालिवाहनशक,1943 शुक्ल पक्ष दशमी तिथि सोमवार के दिन रेवती नक्षत्र और श्लेषा नाड़ी का काल 20 मिनट का है। इसी कालखंड में लोकार्पण सर्वोत्तम होगा। दिन के आठवां होरा चंद्रमा का है। उसमें धाम के लोकार्पण का कार्य करना श्रेयष्कर होगा। इसके साथ ही बन रहा मातंग योग कुल की अभिवृद्धि करेगा। शिव मस्तक पर विराजमान चंद्रमा भी इस कार्य में सहायक होंगे। इस योग में धार्मिक कार्य होने से देश और समाज का सौभाग्य बढ़ता है।

Kashi Vishwanath Corridor : प्रमुख शंकराचार्य सहित अन्य गणमान्य रहेंगे मौजूद

धाम के लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री के साथ देश के प्रमुख शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, श्री महंत सहित सनातन धर्म के सभी संप्रदायों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री को मेटल रिपोजी क्राफ्ट का त्रिशूल और लकड़ी का कमल भेंट किया जाएगा

पर्यटन, हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे पीएम मोदी को प्रदेश के मुख्यमंत्री रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी अंगवस्त्र, मेटल रिपोजी क्राफ्ट का त्रिशूल और लकड़ी का कमल भेंट करेंगे। जीआई पंजीकृत हस्तशिल्प को पद्मश्री,डा. रजनीकांत की पहल पर काशीपुरा निवासी विजय कसेरा, रमेश कसेरा और अनिल कसेरा ने खास तौर पर तैयार किया है। लल्लापुरा निवासी मुमताज अली ने जरी-जरदोजी एवं रेशम का प्रयोग करते हुए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों को लगाकर अंगवस्त्र तैयार किया है। माना जा रहा कि इस कार्य से पर्यटन के साथ-साथ काशी एवं पूर्वांचल के हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अवसर भी मिलेंगे बढ़ेंगे।

काशी में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी है। समारोह में जाने के दौरान रास्ते में और गंगा में नौकायन के दौरान घाटों पर भी भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गर्मजोशी से ‘हर -हर महादेव’ के पारम्परिक उद्घोष से प्रधानमंत्री का अभिवादन कर स्वागत करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री गंगा के दोनों किनारों पर शिव दीपावली का नजारा देखने क्रूज पर सवार होंगे तो वहां भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। शनिवार को इसके लिए तैयारियां चलती रहीं।

Kashi Vishwanath Corridor : जगमग होगी काशी

Source Twitter

भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों के अनुसार गंगा की मौजों में क्रूज पर सवार पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ जलविहार के दौरान चर्चा भी करते रहेंगे। पदाधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री शाम को संत रविदास घाट से जल विहार शुरू करेंगे। धाम कॉरीडोर के लोकार्पण के समय कई घाटों पर आतिशबाजी, लेजर शो और दीपोत्सव भी होगा। उधर, Kashi Vishwanath Corridor धाम के लोकार्पण उत्सव में 13 दिसंबर को पूरे काशी में लघु भारत का विहंगम नजारा दिखेगा। गोदौलिया से लेकर श्री काशी विश्वनाथ दरबार तक लोग दीपोत्सव करेंगे। इस दौरान शंखनाद और डमरूवादन के साथ वेद मंत्र गूंजेंगे। वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच झांकियां भी निकलेंगी। राजस्थान का कालबेलिया, महाराष्ट्र का लावणी, पंजाब का भांगड़ा-गिद्दा, गुजरात का गरबा- डांडिया भी होगा। इसके लिए विभिन्न प्रांत के सामाजिक संगठन तैयारी में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *