ASANSOLDURGAPUR

Durgapur को नया मेयर कब मिलेगा हो गया फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : Durgapur को नया मेयर कब मिलेगा हो गया फैसला.दुर्गापुर नगरनिगम के मेयर दिलीप अगस्ती के इस्तीफे के बाद दुर्गापुर को नया मेयर आगामी 24 दिसंबर को मिलेगा। आसनसोल के पचगछिया स्थित टीएमसी कार्यालय में दुर्गापुर के पार्षदों के साथ जिला नेतृत्व की बैठक में इस पर सहमति बनी । बैठक में प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Durgapur को नया मेयर

बिधान उपाध्याय ने कहा कि दुर्गापुर के मेयर ने शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस्तीफा दिया है। नये मेयर का चुनाव 24 को होगा। प्रदेश नेतृत्व से मेयर का चयन किया जायेगा। वहीं सूत्रों की मानें तो उपमेयर अनिंदिता मुखर्जी को मेयर पद दिया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक घोषणा के बाद ही यह स्पष्ट होगा।

गौरतलब है कि दुर्गापुर के मेयर पद से दिलीप अगस्ती ने इस्तीफा दिया। हालांकि इसकी अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी। कुछ सप्ताह पहले उन्हें कोलकाता बुलाया गया था। तभी से संभावना थी कि उन्हें मेयर पद से हटाया जा सकता है।
आखिरकार अटकलों पर विराम लग गया है। पार्टी के निर्देश पर उन्होंने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया । काफी समय से दिलीप अगस्ती को लेकर कुछ पार्षदों का मनमुटाव चल रहा था। हालांकि कुछ पार्षद उनके समर्थन में भी थे। चूंकि अगले वर्ष ही कुछ महीनों में दुर्गापुर नगरनिगम चुनाव होनेवाले है।

DURGAPUR को मिलेगा नया मेयर ! कल पार्षदों की बैठक 

Leave a Reply