ASANSOL

TMC वार्ड 27 द्वारा विक्की की याद में रक्तदान

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल नगरनिगम के अंतर्गत 27 no वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता विक्की प्रसाद उर्फ कल्लू के याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बतौर अतिथि TMC के block president उत्पल सिंह, प्रबीर धर और ब्लॉक के सचिव रिंटू गांगुली, संजय पासवान उपस्थित थे। शिविर में दर्जनों ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रह किया।


इस शिविर का संचालन संदीप राउत, गौरव यादव, लालू,दसरथ,सनी,सोबिन्द, मन्ना, भोला भाई,अरूप गोराई, महिला कार्यकर्ता गीता देवी, पिंकी शर्मा उषा ठाकुर , संगीता देवी ने किया। गौरतलब है कि कल्लू की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।

Leave a Reply