ASANSOL

वार्ड 41 की जनता मुझे समस्यायें बतायें, समाधान का करूंगा प्रयास : शंभूनाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर के सचिव शम्भु नाथ झा ने आसनसोल नगर निगम के 41 नम्बर वार्ड के जनता की समस्या को देखते हुए कहा कि सभी को सुचित करना चाहता हूं कि जब तक नगर निगम का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक अपनी अपनी समस्या लिखित रूप में अपने मोबाइल नंबर सहित मुझे मेरे मुर्गाशाल निवास में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक देने का कष्ट करें .।.

मैं अपने स्तर से नगर निगम के प्रशासक से मिलकर समस्यों का समाधान करने की कोशिश करूंगा । सभी को मालूम है 41 नम्बर वार्ड बहुत ही घनी आबादी वाला वार्ड है एवं बहुत ही समस्याएं है । आशा है लोगों की समस्याओं को दूर करने में प्रशासन भी मदद करेगी ।

Leave a Reply