ASANSOL मुख्य डाकघर आधार केंद्र में हंगामा
बंगाल मिरर, साबिर अली,आसनसोल : आसनसोल प्रधान डाकघर आसनसोल जीटी रोड पर आसनसोल प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के दौरान शनिवार को भारी हंगामा हुआ। . डाक विभाग के आसनसोल संभाग के प्रधान डाकघर अधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि इस दिन आधार कार्ड बनवाने का फार्म दिया जाएगा। इसे देखते हुए दोपहर में डाकघर पर अचानक भारी भीड़ जमा हो गई। इस दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आधार कार्ड के लिए फॉर्म जमा करने थे। लेकिन भारी भीड़ को देखकर डाकघर के अधिकारियों को मजबूर होकर पुलिस बुलानी पड़ी। इसकी सूचना आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन को दी गई। इसके बाद फॉर्म वितरण रोक दिया जाता है।
आसनसोल प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर संदीप कर ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नए आधार कार्ड के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि फार्म देने से ही परेशानी शुरू हो गई। इसे नियंत्रित करना हमारे लिए असंभव हो जाता है। इसलिए मजबूर होकर मुझे बीच में ही फॉर्म देना बंद करना पड़ा।
जहां 500 फॉर्म दिए जाने थे, वहीं 5000 लोग फॉर्म लेकर आए। स्थिति को देखते हुए डाकघर के अधिकारियों ने फैसला किया है कि सोमवार से हर दिन 100 फॉर्म जारी किए जाएंगे।