ASANSOL

Asansol शिल्पांचल में भाजपाइयों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

बंगाल मिरर, संजीव यादव, आसनसोल/बराकर । कोलकाता नगरनिगम के चुनाव में  धांधली का आरोप टीएमसी पर लगाते हुए तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल के साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी जगह-जगह भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। आसनसोल शहर के जीटी रोड पर गिरजा मोड़ में जाम किया गया। यहां पुलिस ने आकर जाम हटाया। इस दौरान भाजपा जिला संयोजक शिबराम बर्मन,अरिजीत राय, सुदीप चौधरी, आशा शर्मा, उपासना उपाध्याय, विवेकानंद भट्टाचार्या, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।

वहीं कुल्टी बिधायक डाक्टर अजय पोदार के नेतृत्व में कुल्टी बिधान सभा भाजपा द्वरा कुल्टी रानी तलाव मोड़ को घण्टो जाम कर बिरोध पर्दशन कर तृणमूल के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके पर स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोदरने कहा कि तृणमूल गुंडा गर्दी करके नगरनिगम को जितना चाहती है पुलिस की सहयोग लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को दूसरे केसो में फसाना चाहती है ।

श्री पोदार ने आसनसोल नगरनिगम पर हमला करते हुए कहा कि नगरनिगम पानी के कनेक्शन के नाम पर लोगो से पैसा ले चुकी है मगर पाने का कनेक्शन अभी तक नही मिला सड़के में लाइट के अंधेरे में रहती है गली मोहले की खुदी पड़ी है जिला सचिव केशव यादव,भाजपा नेता अभिजीत आचार्य ,अमित तुलसियान ,दसरत यादव ,ललन मेहरा ,अमित घोष , राजू यादव ,मनोज सरैया शहीत अन्य कार्यकर्ता महजूद थे ।

Leave a Reply