ASANSOLKULTI-BARAKAR

Asansol में महिलाओं को एडवांस मेकअप एवं हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल :  सौंदर्य के क्षेत्र में महिलाओ को स्वनिर्भर बनाने के लिए सुनीता मेकओवर एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे द्वारा आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से पश्चिम बंगाल की ख्यातिप्राप्त मेकअप आर्टिस्ट सुनीता भटाचार्य द्वारा आसनसोल के पुलिस लाइन स्थित होटल इन के सभागार में एक दिवशिय एडवांस मेकअप एवम एडवांस हेयर स्टाइल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला का शुभारम्भ रंगारंग उद्घाटन के साथ आरम्भ किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेविका चाइना बनर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र की डॉ ममता मिश्रा, रिंकू चौबे , समाजसेविका आशा शर्मा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की मधु डुमरेवाल, निधि पंसारी , सोनल गाडीवान, बिना खेमानी, एवम कार्यक्रम के मुख्य सांयोजक के एम एफ़ ब्यूटी के निदेषक सह कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।उसके बाद अतिथियो को बुके देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल , बराकर , बर्नपुर , चितरंजन, सहित पश्चिम बंगाल के बिभीन्न जिलों से बीयूटी इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं एवम युवतियों ने हिस्सा लिया ।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को मेकअप एवम हेयर स्टाइल का डिजाइन, मेकअप की बारीकी से जानकारी दी गई ।इस अवसर पर बरिष्ट मेकअप आर्टिस्ट मिताली सेनगुप्ता, सहित शर्मिष्ठा बसाक, मिली पॉल सहितप्रभाष कुमार बनर्जी, सुदीप भटाचार्य, बीशेष रूप से मौजूद थे ।कार्यक्रम के अंत मे मेकअप सेमिनार में भाग लेने वाली सभी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply