कोलकाता में ऐतिहासिक जीत पर आसनसोल में युवा टीएमसी का जुलूस
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 134 सीट पर मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में आसनसोल के विभिन्न ने जगहों पर पटाखे फोड़े गए मिठाइयां बांटी गई और विजय जुलूस निकाला गया। इसी क्रम में मोहिशीला के बड़तल्ला बाजार इलाके में एक विजय जुलूस आसनसोल उत्तर विधानसभा के युवा नेता भानू बोस के नेतृत्व में निकाला गया। इस जुलूस में बढ़-चढ़कर त्रिभुज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211221-WA0091-500x375.jpg)
भानु बोस ने कहा कि यह जीत ममता बनर्जी की जीत है यह जीत उनके विकास मूलक कार्यों की जीत है। यह जीत रोटी कपड़ा मकान और गरीब जनता की जीत है। बीजेपी को बंगाल में अपनी औकात का पता चल चुका है। और बची खुची बीजेपी आने वाले चुनाव में झोला लेकर निकल जाएंगे। इस विजय जुलूस का आयोजन आसनसोल उतर विधानसभा ब्लॉक वन युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया गया इसमें सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा खुशी मनाई।