ASANSOL

RPSF 16 वीं महिला बटालियन आसनसोल में “आजादी का अमृत महोत्सव” पर Run For Unity व वृक्षारोपण

बंगाल मिरर, आसनसोल : संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत विभिन्न गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में आयोजित किया जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज 16 जुलाई 2022 को रेलवे सुरक्षा विशेष बल की महिला बटालियन आसनसोल द्वारा एकता दौड़ (Run For Unity) व वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गये। एकता दौड़ का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि श्री परमानंद शर्मा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने अभिभाषण व रेलवे रेलवे सुरक्षा बल के अमृत बल गीत में शामिल होकर एकता दौड़ (Run For Unity) के दल को बटालियन प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर प्रातः 06:30 बजे रवाना किया। ज्ञातव्य है कि एकता दौड़ (Run For Unity ) में शामिल सभी महिला अधिकारियो व बल सदस्यों के 63 सदस्यीय दल द्वारा बटालियन से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर -2 से जुबली पैट्रोल पंप, शहीद भगत सिंह चैक, बीएनआर मोड, लोको ग्राउॅड मोड, डीआरएम कार्यालय से ट्रैफिक कॉलोनी होते हुए वापस बटालियन परिसर कुल 15 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

  बटालियन वापसी पर कमान अधिकारी श्री दीप चन्द्र आर्य व अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं बल सदस्यों द्वारा उपरोक्त एकता दौड़ के दल का स्वागत किया और राष्ट्रगान के साथ 15 किलोमीटर की एकता दौड़ (Run For Unity) को संपन्न किया।  राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आसनसोल के नगर वासियों ने देशभक्ति के महिला अधिकारियो व बल सदस्यों के इस जज्बे को सलाम करते हुए भरपूर आनंद उठाया व फोटो आदि लेकर महिला शक्ति की प्रशंसा की। इस दौरान बटालियन प्रांगण में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ फलदार पौधा लगाकर किया और आजादी की 75 वी वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के सांकेतिक रूप में 75 फलदार वृक्षों का रोपण उपस्थित अधिकारियो एवं बल सदस्यों द्वारा किया गया ।

एकता दौड़ में शामिल महिला बल सदस्यों द्वारा दौड समाप्ति पर तथा उपस्थित रेल कर्मियों, बल सदस्यों व अधिकारियो द्वारा अतिरिक्त 275 फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान श्री मुकेश कुमार मीना अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रथम),श्री बी0के0 त्रिपाठी अपर मंडल रेल प्रबंधक(द्वितीय),श्री चंद्रमोहन मिश्रा वरिष्ठ नेता मंडल सुरक्षा आयुक्त / रेलवे सुरक्षा बल, श्री कौशलेंद्र कुमार वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), श्री एस0 के0 तिवारी वरिष्ठ मंडल अभियंता (प्रथम) के अलावा अन्य मंडलीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। मुख्य अतिथि श्री परमानंद शर्मा ने उपस्थित मंडलीय अधिकारियों के साथ महिला बटालियन की आधारभूत संरचना व संसाधनों के विकास के मध्य नजर बटालियन परिसर का निरीक्षण भी किया गया।

Leave a Reply