ASANSOL

आसनसोल स्टेशन का 250 करोड़ से होगा नवीनीकरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व railway के महाप्रबंधक अरुण अरोरा ने आसनसोल डिविज़न का दौरा किया । देर श्याम आसनसोल स्टेशन के Premium lounge में पसचिम बर्धमान फ़ेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल श्री अरोरा से भेंट की । PBFTI के अध्यक्ष विरेंदर धल्ल , महासचिव जगदीश बागडी , निदेशक संदीप सामन्त , विनोद गुप्ता , पवन गुटगुटया आदि उपस्थित थे ।


पिछले ३-४ वर्षों में आसनसोल स्टेशन, रेलवे कोलोनि , station सर्क्यलेटिंग area के सौंदर्यिकरण के साथ साथ साफ़ सफ़ाई और रख रखाव में आसनसोल Division कि तारीफ़ की ।इज़ पर श्री अरोरा ने कहा आसानसोल में अभी और २५० करोड़ की लागत से इसे देश का सर्वोत्तम स्टेशन बनाया जाएगा

Leave a Reply