KULTI-BARAKAR

Kulti में आदिवासियों के साथ बोर्ड सदस्य की बैठक, बांदना पर्व में मिलेगी सारी सुविधा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- शुक्रवार आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय में आसनसोल नगर निगम बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू के नेतृत्व में आदिवासी माझी मोरल संगठन के साथ आने वाली आदिवासियों का पर्व बांदना पर्व को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में नगर निगम के इंजीनियर भी उपस्थित थे। बैठक में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम से बधना पर्व को लेकर जिस भी प्रकार की सुविधा दी जाती थी, वह इस वर्ष भी दी जाएगी।

नगर निगम सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने कहा कि कुल्टी के आदिवासी समाज के माझी मोरल संगठन ने जल, बिजली एवं साफ सफाई की समस्याओं को लेकर मांग की, जिन्हें नगर निगम द्वारा पूरी की जाएगी। नगर निगम सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने आदिवासी समाज के लोगों से कहा कि जिस भी प्रकार की सुविधा चाहिए वह इंजीनियर के सामने बताएं। ताकि किसी भी सुविधाओ से ये पर्व प्रय न हो। माझी मोरल संगठन ने बधना पर्व मे मुख्य अतिथि के तौर पर बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू को भी आमंत्रित किया। तथा आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो के कर्मचारियों को भी आमंत्रण दिया।

Leave a Reply