ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKAR

Maithon में पिकनिक के दौरान शराब पीना पड़ा महंगा, 25 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि,सालनपुर:-क्रिसमस के दिन मैथन में सैलानियों आने की शुरुआत हो गई, मैथन में दूर-दूर से सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी की जा रही है. जहां शराब की पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. एसीपी सुकांत बनर्जी के नेतृत्व में अभियान चलाकर करीब 25 लोगों को शराब के नशे में पिकनिक स्थल से गिरफ्तार किया गया. साथ ही मैथन घूमने आए चालकों के वाहनों की तलाशी ली और दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने की चेतावनी दी जा रही है.

गौरतलब है कि पहले ही प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि मैथन के पिकनिक स्पॉट पर शराब पर रोक लगाई गई है और यहां डीजे आदि पर भी पाबंदी है पॉलिथीन के उपयोग पर भी रोक है थर्माकोल के थाली ग्लास पर भी रोक है

Leave a Reply