ASANSOL

अखिल भारतीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज युवा संघ का वार्षिक मिलन समारोह

बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को अखिल भारतीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज युवा संघ स्वामी विवेकानंद रीजन द्वारा आसनसोल  रविंद्र भवन में  वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा, व्यापार एवं विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय योगदान करनेवालों को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मणिलाल पटेल, उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, आशीष पटेल, विनोद पटेल आदि मौजूद थे। यहां अतिथि के रूप में आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक उपस्थित हुए। इस आयोजन में विश्वरेता डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का सक्रिय सहयोग रहा।


समाज के उपाध्यक्ष तुलसी पटेल ने बताया कि समाज के लोगों के मिलन समारोह के लिए यह आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 165 बच्चों को सरस्वती सम्मान दिया गया। ताकि वह प्रोत्साहित होकर और बेहतर प्रदर्शन करे। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के लिए संगठित होना जरूरी है। इस तरह के आयोजन के माध्यम से समाज को जोड़कर रखने का प्रयास किया जाता है। व्यस्तता के बीच भी सभी एक दिन का समय निकालकर विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। साथ ही शिक्षा, व्यवसाय एवं विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवालों को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जाता है। इस बार 165 बच्चों को सरस्वती सम्मान दिया गया।

Leave a Reply