Asansol बाजार की समस्या दूर करने पर होगा जोर : अमरनाथ
वार्ड 44 में कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। वार्ड नंबर 44 के तृणमूल उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी भी जोर शोर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा सिंघानिया भवन में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन दिनेश सिंह ने किया।इस सभा में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ, पूर्व पार्षद जगदीश शर्मा, जगदीश केडिया, विनोद केडिया, शाहिद परवेज, अरुण शर्मा, विनोद गुप्ता एवं तरुण भगत मंच पर उपस्थित थे। सभी को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जगदीश शर्मा ने कहा कि मैं इन्हें काफी दिनों से जानता हूं हम लोगों ने साथ मिलकर काम किया है यह भले व्यक्ति है और सब का काम निस्वार्थ भाव से करते हैं। विनोद गुप्ता ने कहा कि इस वार्ड में व्यापारियों को लेकर को समस्या है आशा है अमर दा के आने से इस समस्या से निपटारा हो जाएगा। पूर्व पार्षद उमर सराफ ने कहा कि पिछले 10 सालों से हमारे वार्ड के लोगों ने एवं वार्ड कमिटी के सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया है आशा करते हैं अमर दा को भी इसी तरह साथ देकर उनको रिकॉर्ड मतों से विजय बनाएंगे।
वार्ड के लिए इन 10 सालों में काफी कुछ काम किया गया है उसके बाद भी कुछ समस्या रह गई है आशा करते हैं उनके पार्षद बनने से इन सब समस्याओं से छुटकारा मिलेगा खासकर इस वार्ड में पानी की समस्या अभी तक बनी हुई है बहुत कोशिश करने के बाद भी इस समस्या का निपटारा नहीं हो पाया है।
अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हम लोग ममता बनर्जी के सैनिक हैं मुझे जहां से बोला गया वहां से चुनाव लड़ना मेरा कर्तव्य है। इस बार मुझे आप लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। चेयरमैन के रहते आसनसोल के विकास के लिए काफी कुछ किया गया है और आशा करते हैं इस वार्ड की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा और इस क्षेत्र का और भी विकास किया जाएगा।
यहां व्यापारियों को लेकर कुछ समस्याएं एवं पानी को लेकर भी कुछ समस्याएं हैं इसको दूर किया जाएगा। आशा करते हैं आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे मिलेगा।उसके बाद अमरनाथ चटर्जी ने नेहा धर्मशाला के पास तृणमूल पार्टी ऑफिस का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर वार्ड के तृणमूल कमेटी के सदस्य उपस्थिति थे।