ASANSOL

पुरानी रंजिश में धादका में मारपीट, घायल अस्पताल में

बंगाल मिरर, आसनसोल :   आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत धादका रोड मंगल पांडेय सेतु के निकट पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की शाम मारपीट से इलाके में तनाव फैल गया। घायल संजय राय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले संजय राय का स्थानीय एक सामाजिक संस्था से जुड़े युवाओं से विवाद और मारपीट हुआ था। आरोप है कि संजय ने उस दिन युवकों के साथ मारपीट की थी।

 वहीं मंगलवार को पलटवार करते हुए युवकों ने संजय को पीट दिया। फिलहाल संजय आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत है। दोनों ही गुट एक ही राजनीतिक दल के समर्थक बताये जाते हैं। निगम चुनाव से पहले इस मारपीट से इलाके में राजनीतिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Asansol में भाजपा को ‘0’ कर दें : मलय घटक

Leave a Reply