No Mask No Sale का प्रचार, जिले में 7 दिन में 7 हजार संक्रमित, 24 घंटे में एक की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( No Mask No Sale )पश्चिम बर्द्धमान जिले में लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमण एक हजार से अधिक हुआ है। वहीं बीते 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत भी हुई है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बर्द्धमान जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 1010 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 68 हजार 068 पहुंच गई है।
जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या में बुधवार को 602 की वृद्धि हुई है। अब सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 5730 हो गई है। जिले में सात दिनों में सात हजार से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आसनसोल और दुर्गापुर नगरनिगम इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं राजनीतिक दल के नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में कोरोना निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
आसनसोल चैंबर आफ कामर्स द्वारा पुलिस के पहल पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नो मास्क नो सेल को लेकर प्रचार किया जा रहा है। चैंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि पुलिस के सहयोग से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन निकाला गया है। विभिन्न इलाकों में लोगों से कोरोना निर्देशों के पालन की अपील की जा रही है ।