Asansol में भाजपा कार्यालय का ताला खोलनेवाला नहीं रहेगा : मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल। ( Asansol News Today) वार्ड संख्या 13 से सैकड़ो भाजपा समर्थकों ने रविवार को राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री के अपकार गार्डन स्थित आवासीय कार्यालय में तृणमूल का झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुए। वार्ड संख्या 13 स्थित प्रगतिशील बाउरी समाज के संयोजक सायन्तान बौरी के नेतृत्व में वार्ड अध्यक्ष विश्वजीत बाउरी, पिंटू बाउरी, हीरा मुर्मू, रतन नोनिया, असीम बाउरी, रिंटू पाल सहित सैकड़ो भाजपा समर्थको ने तृणमूल का दामन थामा।
Municipal Election जिसका डर था वही हुआ
West Bengal में प्रतिबंध 31 जनवरी तक, शादी-मेला को राहत
मंत्री मलय घटक ने कहा की वार्ड संख्या 13 के सभी भाजपा कर्मियों ने तृणमूल में योगदान दिया है। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड के भाजपा कर्मी तृणमूल में शामिल हो जायेंगे। भाजपा कार्यालय का ताला खोलनेवाला नहीं रहेगा मौके पर अनिमेष दास, मदन चौबे, सुदीप चौधुरी, भानु बोस सहित आदि मोजूद रहे।