AMC POLLASANSOL

Abhijit Ghatak ने कुल्टी में टीएमसी के लिए मांगा वोट

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम वार्ड 19 के पुराना सीतारामपुर मे Anwar Sporting Club Reopening का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में INTTUC के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने क्लब के मुख्य दुवार का फीता काटकर क्लब का Reopening किया, एवं साथ ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से वार्ड 19 नंबर के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी उषा रजक के समर्थन मे एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें INTTUC जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक के हाथों अन्य दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा।


 कार्यक्रम में अभिजीत घटक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सभी योजनाओं को गिनाते हुए विरोधी दल को भी घेरा और कहा कि 19 नंबर वार्ड के प्रार्थी उषा रजक को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाऐ और ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ड 19 तृणमूल काँग्रेस प्रार्थी उषा रजक, वार्ड 65 के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी अख्तर हुसैन, लाबैक ग्रुप के संस्थापक तनवीर आलम, मोहम्मद नियाज, विश्वनाथ शर्मा, बुलु रजक, सिराज राजदान, वार्ड 19 के तृणमूल कांग्रेस कर्मी एवं अनवर स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यगण।

Leave a Reply