BusinessLatestNational

SAIL VERY GOOD, COAL INDIA GOOD, DPE ने जारी की MOU रेटिंग

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (DPE ) ने भारत की सरकारी कंपनियों (CPSE) की स्‍कोरिंग और रेटिंग की सूची जारी कर दी है। किस कंपनी ने किस तरह का काम किया, इसका रिजल्‍ट बताया गया है। स्‍टील सेक्‍टर ( Steel Sector)  के लिए अच्‍छी खबर है। स्टील आथरिटी आफ इंडिया(SAIL) को वेरी गुड तो कोल सेक्टर में कोल इंडिया लिमिटेड ( Coal India Limited) को गुड रेटिंग मिली है।

SAIL VERY GOOD


सेल को  70 स्‍कोरिंग दी गई है। सरकार की नजर में सेल की इमेज बेहतर बनी हुई है। इसका फायदा अधिकारियों  को आर्थिक रूप से मिलेगा। बताया जाता है कि कंपनी के परफार्मेंस के आधार पर ही बजट तय होता है। निश्चित रूप से पीआरपी आदि विषयों पर अधिकारियों को लाभ मिल सकता है।
डीपीई के डिप्‍टी डायरेक्‍टर शंकर लाल की ओर से जारी किये गये रिपोर्ट में साल 2020-21 में हुए एमओयू स्‍कोर और रेटिंग की जानकारी दी गई है। स्टील सेक्टर में एमओयू स्‍कोरिंग के मामले में सेल को 70.85 दिया गया है। रेटिंग वेरी गुड है। वहीं, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड-आरआइएनएल को महज 57.28 स्‍कोर के साथ गुड रेटिंग से संतुष्‍ट होना पड़ रहा है। एनएमडीसी लिमिटेड का फरफार्मेंस सेल से बेहतर है। एनएमडीसी को 79.28 स्‍कोर और वेरी गुड रेटिंग दी गई है। 


सबसे खराब नतीजा एफएसएनएल का रहा है। महज 33.72 स्‍कोर के साथ फेयर रेटिंग दी गई है। मेकॉन को 39.62 स्‍कोर और फेयर रेटिंग मिली। केआइओसीएल को 79.71 स्‍कोर और वेरी गुड रेटिंग मिली है। एमओआइएल लिमिटेड को 72.17 स्‍कोर और वेरी गुड रेटिंग नसीब हुई। एमएसटीसी लिमिटेड को 65.79 स्‍कोर और गुड रेटिंग मिली है। 


दूसरी ओर खदान की बात की जाए तो वहां सबका नतीजा शानदार बताया गया है। नेशनल एल्‍युमिनियम कंपनी लिमिटेड को 90.75 स्‍कोर के साथ एक्‍सीलेंट रेटिंग दिया गया है। हिंदुस्‍तान कॉपर लिमिटेड को 70.41 स्‍कोर के साथ वेरी गुड दिया गया है। मिनरल एक्‍सप्‍लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड को 83.29 स्‍कोर और वेरी गुड रेटिंग दिया गया है।


वहीं कोल सेक्टर में  कोल इंडिया को 61.52 अंकों के साथ गुड रेटिग दी गई है। एनएलसी तमिलनाडु पावर लिमिटेड को 82.44 अंकों के साथ वेरीगुड की रेटिंग मिली है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड की 33.18 अंकों के साथ फेयर रेटिंग है। डिफेंस प्रोडक्शन के क्षेत्र में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 93.49 अंकों के साथ एक्सीलेंट और गार्डेनरीच शिप बिल्डर्स ने 91.23 अंकों के साथ एक्सीलेंट रेटिंग हासिल कर परचम लहराया है। 

Leave a Reply