Andal Murder Case सीआईडी टीम ने की जांच
बंगाल मिरर, सोनू, अंडाल : ( Andal Murder Case) सीआईडी टीम ने की जांच. अंडाल में एसिस्टेंट लोको पायलट सत्येन्द्र कुमार भाष्कर हत्याकांड की जांच को राज्य पुलिस की सीआईडी टीम गुरुवार को अंडाल पहुंची। अंडाल 13 नंबर रेल कालानो में रेलवे क्वार्टर की जांच की तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की।
( Andal Murder Case) गौरतलब है कि पटना निवासी सत्येन्द्र कुमार भाष्कर का शव कल उनके क्वार्टर में मिला था। उनके गले पर निशान पाये गये थे। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी । किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। बुधवार सुबह हुई घटना की खबर से रेल कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सत्येंद्र कुमार भास्कर के रूप में हुई है। उनका घर पटना, बिहार में है। वह पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे।