ASANSOL

Forbes India Top 100 Peoples मैनेजरों की सूची में CIL डीपी

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :Forbes India मैनेजरों की सूची में CIL डीपी, कोल इंडिया ( Coal India ) के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक विनय रंजन ( Vinay Ranjan) को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स इंडिया ने 100 ग्रेट पीपल मैनेजर्स की लिस्ट में शामिल किया है । विनय रंजन को जुलाई 2021 में कोल इंडिया के कार्मिक एवं औद्योगिक का निदेशक बनाया गया था । उनके नेतृत्व में कंपनी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और कर्मचारियों के हित में कई हितकारी फैसले भी लिए ।  विनय रंजन ईसीएल के डीपी भी थे।सीसीएल के कार्मिक निदेशक के भी वे प्रभार में रहे।फिजिक्स लेकर वे स्नातक किए। बाद में पर्सनल मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियल रिलेशन्स में पीजी डिप्लोमा किए। 

Forbes India


वहीं कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल देश के 40 टॉप सीईओ की सूची में शामिल किए गए हैं । स्टार्टअप लेंस ने वर्ष 2022 की टॉप सीईओ की सूची जारी की है । प्रमोद अग्रवाल को कोरोना काल के दौरान उनकी सक्रियता और कार्यकलापों को देखकर यह सम्मान दिया गया है । रामगढ़ झारखंड के रहने वाले 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने दुनिया की सबसे बड़ी कोल उत्पादक कंपनी कोल इंडिया का 1 फरवरी 2020 में चेयरमैन का पद संभाला और कंपनी के 28 वें चेयरमैन बने । उनके नेतृत्व में 2024 तक कोल इंडिया का कोयला उत्पादन एक बिलियन टन करने का लक्ष्य है ।

Leave a Reply