ASANSOL

Train Regulation : दोहरीकरण कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

बंगाल मिरर, आसनसोल : Train Regulation : दोहरीकरण कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर बिहार के  जमालपुर और रतनपुर के बीच ( Indian Railway ) लाइन की दोहरीकरण को लेकर प्री-नन-इंटरलॉकिंग और नन-इंटरलॉकिंग कार्य की योजना की गई है। बंगाल, झारखंड और बिहार के रेलयात्री इससे प्रभावित होंगे।  रेलवे जनसंपर्क विभाग द्वारा बताया गया परिणामस्वरूप, ट्रेनों के परिचालन के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है :

रद्दकरण :• 13242 राजेंद्रनगर (टी) – बांका एक्सप्रेस ( 24.01.2022 से 26.01.2022 तक और को होने वाली यात्रा) को
• 13241 बांका – राजेंद्रनगर (टी) एक्सप्रेस (25.01.2022 से 27.01.2022 तक और को होने वाली यात्रा) को

Train Regulation मार्ग परिवर्तन :
• 13023 हावड़ा – गया एक्सप्रेस (23.01.2022 से 28.01.2022 तक और को होने वाली यात्रा)और 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस (23.01.2022 से 28.01.2022 तक और को होने वाली यात्रा) के मार्ग को भाया आसनसोल – झाझा – क्यूल के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा और 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस को भी मार्ग परिवर्तन के दिनों में 4 घंटे की अवधि हेतु पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
• 12254 भागलपुर – यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (26.01.2022 को होने वाली यात्रा) के मार्ग को भाया साहिबगंज – बड़हरवा – रामपुरहाट – बर्द्धमान के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा और 2 घंटे की अवधि हेतु पुनर्निर्धारित भी किया जाएगा।

West Bengal : विवाद के बाद नियुक्ति प्रक्रिया होल्ड, टीएमसी उतरी बचाव में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *