ASANSOL-BURNPUR

SAIL FOUNDATION DAY : आईएसपी में मना सेल गौरव दिवस

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: सेल ( SAIL) आईएसपी में सोमवार को बर्नपुर स्थित कॉन्फ्लूएंस हॉल में सेल स्थापना दिवस ( SAIL FOUNDATION DAY) “सेल गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया। सेल गौरव दिवस पर आयोजित सामारोह के दौरान सीईओ एवी कमलाकर, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ए के सिंह, कार्यपालक निदेशक (मैटीरियल मैनेजमेंट) एस बासु, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) के बी सुनील, सीजीएम इंचार्ज (कार्मिव व प्रशासनिक) अनूप कुमार, सीएमओ संजय चौधरी, सीजीएम प्रभारी (एफएंडए) राजकुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

SAIL FOUNDATION DAY

( SAIL FOUNDATION DAY) इस अवसर पर 9 जवाहर अवार्ड, 16 नेहरू अवार्ड, 39 सीईओ एक्सलेंस अवार्ड, 13 नेताजी सुभाष अवार्ड, 5 राष्ट्रीय स्तर के सेल कहानी लेखन अवार्ड, और 6 सीईओ ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आईएसपी को हाल ही में प्राप्त सैप एस अवार्ड को भी इस अवसर पर सीईओ कमलाकर को सौंपा गया। सेल स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्टस हाउस से सेल रन का आयोजन किया गया। बर्नपुर हाउस से सेल वॉक कार्यक्रम में सीईओ श्री कमलाकर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

( SAIL FOUNDATION DAY) गौरव दिवस पर अपने संबोधन में सीईओ ए वी कमलाकर ने आईएसपी समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये जुझारू कार्मिकों का ही योगदान है जिससे आईएसपी लगातार लाभ अर्जित कर रहा है। सेल के लाभ में आईएसपी का आज महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आईएसपी को सेल का अग्रणी संयंत्र बनाना ही हम सबका सपना है जिसे हम जल्द ही पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि नये उत्पादों के माध्यम से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास आईएसपी सदैव से करता आ रहा है। उन्होंने आईएसपी के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सेल गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही।

SAIL FOUNDATION DAY : राम नगर कोलियरी में सेल गौरव दिवस मनाया गया

बराकर : राम नगर कोलियरी सेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेल गौरव दिवस मनाया गया। जहां राम नगर कोलियरी में 25 वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों को कोलियरी की ओर से प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कोलियरी के एजीएम पर्सनल अनिल कुमार के हाथों कर्मचारियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजीएम अनिल कुमार ने बताया कि हर वर्ष 24 जनुअरी आज के दिन हम सेल गौरव दिवस मनाते हैं। जहां 25 वर्ष अपने कार्य को पूरे करने वाले कर्मचारियों को सेल की ओर से प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अमृत महोत्सव योजना के तहत आगामी 27 एवं 28 जनवरी को शंकर नेत्रालय के सहयोग से यहां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जहां मोतियाबिंद पाए जाने वाले मरीजों को मुफ्त आपरेशन सहित उन्हें चश्मा भी प्रदान किये जायेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा, प्रबन्धक निशिकांत कुमार, प्रबन्धक के के राहुल, जूनियर प्रबंधक रतन लाल यादव, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *