ASANSOL

National Voters Day : मतदान अवश्य करें : डीएम

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज पश्चिम बर्दवान जिला शासक दफ्तर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया। इस दौरान नए वोटरों और बीएलओ सहित चुनाव प्रक्रिया से संबंधित निचले स्तर के कर्मियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने कहा कि 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जाता है इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए

उन्होंने बताया कि एक जटिल प्रक्रिया के माध्यम से हर साल मतदाता सूची बनाई जाती है जिसमें शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है चुनाव तो 5 साल में एक बार होते हैं लेकिन हर साल बीएलओ स्तर के कर्मी मतदाता सूची बनाते हैं जिससे सुचारू रूप से मतदान हो सके उन्होंने बताया कि (National Voters Day ) आज जिन नए मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए जाएंगे उनको बहुत-बहुत बधाई आज से उन पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है उन्होंने आशा प्रकट की कि आने वाले समय में यह नए मतदाता चुनाव की अहमियत को समझते हुए हर बार मतदान करेंगे और भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपना योगदान रखेंगे।

Leave a Reply