Bihar-Up-Jharkhand

Railway Helpline की मदद से भटकी वृद्धा मिली परिजनों को

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के तहत मधुपुर आरपीएफ पोस्ट 70 साल की बुजुर्ग महिला परिजनों से बिछड़ दई थी आरपीएफ के जवानों ने उसे खोज कर निकाल कर उसके बेटे के हाथों पर सौंप दिया घटना यह है कि यह बुजुर्ग महिला बिहार के चंपारण से अपने परिवार के साथ देवघर पूजा करने आई थी पूजा करने के बाद यह महिला आपस में कहीं भटक गई 

भटकने के कारण उनके परिवार के लोग काफी खोजबीन करने के बाद भी या महिला नहीं मिली उसके बाद आरपीएफ सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने के बाद आरपीएफ के अपने ग्रुप पर उस महिला का फोटो को अपलोड करके छोड़ दिया गया तभी मधुपुर के एक जवान ने ड्यूटी पर तैनात थे ग्रुप में फोटो जो चल रहा था उसी फोटो से इस महिला की जानकारी लेकर करके अपने उच्च अधिकारियों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिखाया गया उससे उसका पहचान हो गया उसके बाद उस महिला को पकड़कर मधुपुर आरपीएफ पोस्ट में लाकर रखा गया उसके बाद उनके परिवार से संपर्क करने के बाद उनका पोता सुरेंद्र प्रसाद मधुपुर स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में जाकर सभी कागजात दिखाकर अपने दादी को वहां से वापस घर की ओर ले गया

Leave a Reply