ASANSOL-BURNPUR

Asansol : कुत्ते के शरीर पर तृणमूल का झंडा, गर्म हुआ सियासी माहौल

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा ने कहा सभी दल के झंडे भाजपा के लिये है सम्मान जनकएक कुत्ते के शरीर मे बंधे तृणमूल के झंडे से बेसुध हैं तृणमूल कर्मी

तृणमूल प्रत्याशी ने कहा भाजपा ने साजिश के तहत करवाया घिनौना कार्य

बंगाल मिरर, बर्नपुर : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल नगर निगम के होने वाले चुनाव प्रचार को लेकर आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक सह स्टेट जेनरल सेकेट्री अग्निमित्रा पाल ( Agnimitra Pal ) आसनसोल नगर निगम के चार वार्डों 56, 75, 96 और 97 का दौरा करने पहुँची हैं. उन्होंने वार्ड संख्या 56 की भाजपा उमीदवार रागिनी लता सिंह के लिये वोट मांगने अपने उमीदवार को लेकर लाइन पार  था. ठंड का मौसम है. जाहिर सी बात है. ठंडा से बचाने के लिये किसी बच्चे ने ही ऐसा किया होगा. पर कुत्ते के शरीर पर लगे तृणमूल के झंडे ने शिल्पाँचल मे सियासी माहौल गर्म कर दिया.


जैसे ही घटना की खबर तृणमूल उमीदवार अशोक रुद्रा के कानो तक पहुँची अशोक रुद्रो ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा की कुत्ते के शरीर पर लगे तृणमूल के झंडे के पीछे भाजपा की एक सोची समझी साजिस है. और वो चुनाव मे अपनी टीआरपी बटोरने के लिये इस तरह का घिनौना क़ाम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा की भाजपा की इस कारसतानी का जवाब तृणमूल नही बल्कि जनता देगी. उन्होंने कहा की जिस तरह 2021 के विधानसभा चुनाव मे उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था. उससे भी बुरा हाल उनका नगर निगम के चुनाव मे होने वाला है. 

 वहीं भाजपा विधायक अग्निमित्रा ने अपनी सफाई देते हुए यह कहा की वह अपनी उमीदवार रागनी लता सिंह के लिये चुनाव प्रचार कर रही थीं. प्रचार के दौरान उनको एक कुत्ते पर नजर पड़ी जिस कुत्ते के शरीर पर तृणमूल का झंडा बंधा हुआ था. उन्होंने अपना प्रचार रोक उस कुत्ते के शरीर से तृणमूल का झंडा खोल दिया और झंडे को एक छत पर रख दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उनके लिये उनका भाजपा का झंडा पूजनीय हो सकता है. पर दूसरी पार्टी का झंडा उनके लिये सम्मान जनक है. वो अन्य पार्टियों व उनके झंडो को सम्मान पूर्वक देखते हैं. असम्मान करने की आदत तृणमूल का हो सकता है. पर भाजपा अपने विरोधी दलों को सम्मान के नजर से देखता है.

Leave a Reply