BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Asansol के  सालानपुर में अवैध संबंध में हत्या !

3 दिन से लापता युवक का शव मिला मिट्टी में दबा

बंगाल मिरर, देव भट्टाचार्या, सालानपुर :  (Asansol Crime News ) क्या शादीशुदा महिला से अवैध प्रेम संबंध बना हत्या का कारण।आसनसोल के सालनपुर थाना क्षेत्र के बासुदेबपुर जेमारी क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या( Murder ) कर दी वहीं हत्या कर शव को खेत में दफन कर दिया था।। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  क्षेत्र के लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की  हत्या की गई है. मृतक की पहचान जेमारी मुर्गाडंगाल क्षेत्र निवासी शेख राहुल उर्फ ​​शेख आरिफ के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भिजवा दिया।

file photo


 दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आसनसोल – चित्तरंजन मार्ग पर  जेमारी मोड़ को जाम कर दिया। पता चला है कि कालू नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक युवक के पिता शेख आजाद ने कहा,उसका बेटा शेख राहुल शुक्रवार से लापता था। रविवार को उसका क्षत-विक्षत शव जेमारी में आम के बागान में गीली भूमि में दबा मिला।उन्होंने आगे कहा कि जब वे सलानपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। उसका एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। उसके पति और दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की। 

Leave a Reply