DURGAPUR

Jharkhand से लाखों का तांबा चोरी, Durgapur से पांच गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह: झारखंड के जमशेदपुर जिले के घाटशिला इलाके से बीते 24 जनवरी को प्लांट के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का तांबा लूट करने के आरोप में जमशेदपुर के चाकुलिया थाना की पुलिस ने दुर्गापुर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर झारखंड रवाना हो गई।

Durgapur से पांच गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में डीटीपीएस के माया बाजार इलाका निवासी चिन्मय धीवर, वारिया छाई बस्ती निवासी राजकुमार चौधरी , वारिया माना माना के काली मंदिर बस्ती निवासी मंजीत कुमार राम , आमराई रिवर साइड निवासी अरुण कुमार राम एवं यासीन अहमद शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ जमशेदपुर चाकुलिया थाना में केस नंबर 10/ 22 के तहत डकैती का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक झारखंड से बंगाल तक लोहा एवं तांबा का सिंडिकेट चल रहा है। बीते 24 जनवरी की रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक प्लांट में अपराधियों ने धावा बोलकर दुसाहिक डकैती को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने प्लांट के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर प्लांट के भीतर रखे करीब छह टन कीमती तांबा की लूट कर फरार हो गए थे. लूटी गई तांबे की कीमत 20 लाख से अधिक आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर शनिवार चाकुलिया थाना से 5 पुलिस अधिकारियों का दल दुर्गापुर पहुंचे. एवं दुर्गापुर पुलिस के सहयोग से कादा रोड रिवर साइड स्थित एक लोहे के गोदाम में छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस गोदाम में काम कर रहे यासीन अहमद नामक एक कर्मी को हिरासत में ले लिया, एवं पूछताछ करते हुए विभिन्न इलाकों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. छापामारी के दौरान गोदाम से कुछ चोरी हुई कुछ तांबा बरामद किया . चाकुलिया थाना की पुलिस अविनाश कुमार ने बताया कि प्लांट से चोरी हुई लाखों का तांबा की लूट में दुर्गापुर का लोहा माफिया गोपाल के शामिल होने के संकेत मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *