ब्रांडेड मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी, महिला समेत 2 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के कुनूस्टोरिया मोड़ इलाके में ब्रांडेड मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों पुरुष और महिला उस इलाके में मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी करने की फिराक में थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।




सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पुरुष और एक महिला का एक गिरोह पिछले कुछ दिनों से जामुड़िया क्षेत्र के कुनूस्टोरिया मोड़ इलाके में काफी सक्रिय है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इस गिरोह ने खोकन घोष और नौशाद अंसारी नामक दो लोगों को ब्रांडेड मोबाइल बेचने के नाम पर चुना लगाया था। ठगी करने वाले व्यक्ति का नाम जीतू हलदर बताया जा रहा है। वह महाराष्ट्र का रहने वाला है।
इस बारे में नौशाद अंसारी ने बताया कि हाल ही में एक महिला एक बच्चे को गोद में लेकर उनके पास आई और कहा कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है। किसी काम से वह बंगाल आई थी लेकिन उनका काम पूरा नहीं हुआ। अब उनके पास घर लौटने के पैसे नहीं है। इस वजह से उनको एक ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल बेचना पड़ रहा है। महिला ने मोबाइल को ब्रांडेड बताते हुए उसकी कीमत 18 हजार रुपये बताई। लेकिन आखिरकार वह 6 हजार रुपये में मोबाइल बेचने के लिए राजी हो गई। लेकिन बाद में उन्हें इस ठगी का अहसास हुआ और पता चला कि वह मोबाइल चाइना कंपनी का था।
ऐसा ही कुछ कुनुस्तोरिया मोड़ के एक और निवासी खोकन घोष के साथ भी हुआ। उनको भी इसी गिरोह ने ब्रांडेड मोबाइल बताकर चाइना सेट बेच दिया जब उन्होंने अपने मोबाइल सर्विस सेंटर में दिखाया तब उनको पता चला यह ब्रांडेड नहीं नकली मोबाइल है। मंगलवार को फिर से वही गिरोह कुनुस्तोरिया मोड़ इलाके में अपने अगले शिकार की तलाश में आया था जब इन लोगों को पता चला तो उन्होंने फौरन इन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने जीतू हालदार और उनकी महिला साथी को केंदा फांड़ी के हवाले कर दिया।
read also : घायल भाजपा कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे तृणमूल के विधायक