ASANSOLKULTI-BARAKAR

ECL के CMD का पदभार अंबिका प्रसाद पांडा ने ग्रहण किया

बंगाल मिरर, साकतोड़िया 1 फरवरी। Coal India की अनुषंगी कंपनी ECL के CMD का पदभार अंबिका प्रसाद पांडा ने ग्रहण किया , अंबिका प्रसाद पांडा ने 31.01.2022 को ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया। ईसीएल में कार्यग्रहण से पूर्व श्री पांडा एसईसीएल, बिलासपुर के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक रह चुके हैं। इसके पूर्व, वे अगस्त, 2013 से दिसंबर, 2018 तक एसईसीएल के निदेशक (वित्त) रहे थे। 

ECL के CMD

एसईसीएल में शामिल होने से पहले, उन्होंने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में विभिन्न पदों पर काम किया है। दो दशकों से अधिक समय के करियर के दौरान, उन्होंने वित्तीय प्रबंधन एवं नियंत्रण, लेखा व लेखा परीक्षा, लागत और बजट, ट्रेजरी और विदेशी मुद्रा प्रबंधन, वाणिज्यिक और टैक्स मामलों आदि के क्षेत्र में अनुभव अर्जित किया है।

विदित हो कि ECL के CMD एपी पांडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के फ़ेलो मेम्बर एवं बिजनेस अडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर भी हैं। वे एक गहन विश्लेषक और प्रतिबद्ध प्रबंधन व्यवसायी हैं। संगठन को उनकी वार्ता कौशल, समन्वय क्षमता और प्रबंधन-कला से अत्यधिक लाभ होता रहा है। एपी. पांडा को चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स यूके द्वारा ‘भारत के सबसे प्रभावशाली सीएफओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

SAIL ISP और DSP के डायरेक्टर इंचार्ज का अतिरिक्त प्रभार अमरेंदु प्रकाश ने किया ग्रहण

Leave a Reply