ASANSOL

Asansol स्टेशन पर Life Vitals स्टोर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः Asansol स्टेशन पर Life Vitals स्टोर का उद्घाटन। कोरोना संकट के दौरान रेलयात्रियों को सस्ती दरों पर मास्क एवं सिंगल यूज सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने आज शाम Life Vitals स्टोर का उद्घाटन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीनियर डीईएन(सी) कौशलेन्द्र कुमार समेत अऩ्य रेल अधिकारी मौजूद थे।

Life Vitals

उद्योगपति बिजय शर्मा ने बताया कि इस Life Vitals स्टोर से रेलयात्रियों को मात्र 55 रुपये में एक किट मिलेगा। जिसे लेकर रेलयात्री यात्रा के दौरान सिंगल यूज बेडशीट, पिलो कवर और मास्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां मास्क एवं सिंगल यूज बेडशीट, पिलो कवर आदि उत्पाद मिलेंगे। कोरोना संकट के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इन उत्पादों की मांग बढ़ी है। वहीं रेलयात्रियों के लिए यह काफी सुविधा जनक भी है। मौके पर पिन्टू शर्मा, संदीप शर्मा, भरत ठक्कर, सौरभ शर्मा, इंदरपाल सिंह अरोड़ा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें ः ANDAL में लाखों छीने, आसनसोल में दबोचे गए अपराधी

यह भी पढ़ें ः Barakar- चिरकुंडा ब्रिज पर नकाबपोश अपराधियों ने 4.7 लाख छीने

Leave a Reply