ASANSOL-BURNPUR

SAIL कैश कलेक्शन लक्ष्य से अधिक, ISP का 1228 करोड़

SAIL के कैश कलेक्शन 9930.69 करोड़ में BSP और BSL टॉप पर

बंगाल मिरर, बर्नपुर : ( Sail Latest News ) स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) ने साल 2022 के पहले महीने जनवरी में लक्ष्य से अधिक कैश कलेक्शन किया है। 9100 करोड़ के कैश कलेक्‍शन ( Cash Collection) का लक्ष्‍य रखा था। सेल की इकाइयों ने कुल 9930.69 करोड़ का कैश कलेक्‍शन किया है।SAIL के कैश कलेक्शन 9930.69 करोड़ में BSP और BSL टॉप पर।

SAIL PAY REVISION NEWS

SAIL कैश कलेक्शन में सर्वाधिक योगदान बोकारो स्‍टील प्‍लांट और भिलाई स्‍टील प्‍लांट का है । बोकारो स्‍टील प्‍लांट ने घरेलू बाजार से 2759.12 करोड़ और विदेशी बाजार से 51.91 करोड़ का कैश कलेक्‍शन किया है। इस तरह कुल 2811.03 करोड़ के कैश कलेक्‍शन के साथ बोकारो ने बड़ा योगदान किया है। सेल की सबसे बड़ी इकाई भिलाई स्‍टील प्‍लांट ने घरेलू बाजार से 2492.55   करोड़ रुपए का कैश कलेक्‍शन किया है।


SAIL प्रबंधन द्वारा जनवरी माह के कैश कलेक्‍शन का आंकड़ा जारी कर दिया गया है। दुर्गापुर स्‍टील प्‍लांट ने 922.72 करोड़, राउरकेला स्‍टील प्‍लांट ने 2138.88 करोड़ और इस्‍को बर्नपुर स्‍टील प्‍लांट (ISP) ने 1228.26 करोड़ रुपए का कैश कलेक्‍शन किया है। दुर्गापुर स्थित अलॉय स्‍टील प्‍लांट ने 58.69 करोड़, सलेम स्‍टील प्‍लांट ने 283.50 करोड़ और विश्‍वेश्‍वरैया स्‍टील प्‍लांट ने 35 करोड़ का कैश कलेक्‍शन किया है। इस तरह सेल की इकाइयों ने घरेलू बाजार से कुल 9632.46 करोड़ और विदेशी बाजार से 298.23 करोड़ के साथ कुल 9930.69 करोड़ का कैश कलेक्‍शन किया है।


इधर, SAIL इकाइयों के कर्मचारियों को कैश कलेक्‍शन की जानकारी लगते ही उनकी लंबित सुविधाओं की मांग जोर पकड़ने लगी। सोशल मीडिया पर कर्मचारियों ने लिखा-इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, एटक तथा गैर एनजेसीएस में बंटने की जगह लाभ में श्रमिक वर्ग तथा खुद के हिस्सेदारी पाने की तरफ सोचें।। 39 महीने का एरियर, पर्क्स का एरियर, ओपेन इंडेड इंक्रीमेंट, पदनाम, इंसेंटीव रिवार्ड, बोनस, रुकी सुविधाओं को चालू कराने, दूसरे महारत्‍न, नवरत्‍न कंपनियों मे अलग से मिल रही सुविधाओं को SAIL में लागू करवाने पर जोर दे।

ECL के CMD का पदभार अंबिका प्रसाद पांडा ने ग्रहण किया

Leave a Reply