ASANSOL

आसनसोल दयानंद क्लब द्वारा रोड रेस की घोषणा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल की मशहूर एथलेटिक्स संस्था आसनसोल दयानंद क्लब द्वारा आगामी 12 मार्च(रविवार ),2023 को एक रोड रेस का आयोजन धादका अंचल में किया जाएगा। रेस रूपकथा मोड़ से शुरू होगी।
उक्त प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में बॉयज( open to all ) 6 किलोमीटर ; गर्ल्स 3 किलोमीटर ; एवं बॉयज (अंडर-16) 3 किलोमीटर अलग अलग आयोजित की जाएगी।

सभी विजयी प्रतिभागियों को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। रेस कम्प्लीट करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिया जाएगा। यह रोड रेस कोरोना काल के बाद फिर से शुरू की जा रही है।
उपरोक्त जानकारी क्लब के सचिव रामनाथ सिंह ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी।

Leave a Reply