ASANSOL

दैनिक जागरण द्वारा सृष्टि नगर स्थित ओडीसी क्लब में जरूरतमंदों को दिया गया कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल: दैनिक जागरण के राष्ट्रव्यापी अर्पण अभियान के तहत आसनसोल सृष्टि नगर सेंट्रम मॉल स्थित ओडिसी क्लब में शनिवार को जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान दर्जनों जरूरतमंदों में कंबल बांटे गए। आयोजन में दैनिक जागरण के आसनसोल टीम की सक्रिय भूमिका रही।

इस दौरान आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा,  एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ अभियंता समन्वय कौशलेन्द्र कुमार, वरिष्ठ अभियंता विद्युत सामान्य अजय कुमार, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, दुर्गापुर हेल्थ वल्ड के संचार व निगमित विपणन के महाप्रबंधक कमलेन्दु मिश्रा, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज के सलाहकार अतीन चौधरी, सृष्टिनगर आसनसोल के परिचालन प्रमुख बिनय चौधरी पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सह डीआरएम की पत्नी अंजू शर्मा, उनके साथ उपाध्यक्ष अल्का मीणा सचिव निशा सिन्हा, महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित प्रभात तारा स्कूल की सचिव छवि कुमार, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply