Asansol में Basant Panchami की धूम, भव्य एवं आकर्षक सरस्वती पूजा का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल: (Asansol में Basant Panchami) हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से बुद्धि एवं ज्ञान का वरदान मिलता है इसलिए छात्र माता की पूजा बड़ी श्रद्धा और आस्था से करते हैं। विद्या की देवी सरस्वती की आराधना शिल्पांचल में शनिवार को धूमधाम से की गयी।
आसनसोल में भी आज चारों ओर सरस्वती पूजा की धूम है जगह-जगह छोटी-छोटी पंडाल बना कर छात्र पूजा कर रहे हैं। स्कूलों और एवं कॉलेजों में भी बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही मोहल्लों में भी आकर्षक पूजा आयोजित किये गये। जहां बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।विभिन्न गली मोहल्लों से लेकर शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में हेडक्वार्टर इंप्लाइज रिक्रिएशन क्लब द्वारा पूजा आयोजित की गई। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, ईस्टर्न रेलवे प्राइमरी स्कूल में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।
आसनसोल के एसबी गोराई रोड आटा चक्की गली में नेताजी संघ क्लब द्वारा सरस्वती पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है। क्लब के सदस्य रमेश रजक ने कहा कि यहां पर लगातार 18 वर्षों से धूमधाम से सरस्वती पूजा की जा रही है। इसमें छात्र एवं मोहल्ले के लोगों का काफी योगदान रहता है। इस दिन हर साल खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया जाता है जिसमें मोहल्ले के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।कल्याणपुर हाउसिंग के सेक्टर में यंगमेंस क्लब द्वारा, धादका रोड में राधे-राधे संघ द्वारा, चांदमारी में समेत विभिन्न स्थानों पर आकर्षक सरस्वती पूजा आयोजित की गई है।
Asansol में Basant Panchami : कैमरे की नजर में सरस्वती पूजा
Barakar माँ सरस्वती की पूजा
Asansol में Basant Panchami माँ सरस्वती की पूजा बराकर के स्कूलों ओर क्लबो ने पूजा अर्चना के साथ धूम धाम से किय ।
बराकर आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राए माँ सरस्वती कि मुर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना किया इस अवसर पर बिद्यालय के प्रधान शिक्षक आर के शाहनी के अलावै अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे इस के अलावै मारवाड़ी बिधायलय ,जारवा देवी बालिका बिधायलय ,बैगुनिया हाई स्कूल ,लिटल एंजल्स स्कूल , बराकर मदर मेरी हाई स्कूल ।मारवाड़ी बिधायलय ग्राउंड इस्थित वाइट टाइगर क्लब के द्वरा जंगली हाथी का थीम बनाकर पूजा किया गया जो आकर्षन का केंद्र बना हुआ ऊक्त जंगली हाथी को बनाने वाले कलाकार संजय बाउरी ,मनोज बाउरी,राहुल बाउरी ने किया है
ऊक्त सरस्वती पूजा देखने के लिए दूर दूर से लोग आरहे है और मनबड़िया पश्चिम इस्थित गोल्डन स्टार क्लब द्वरा धूम धाम से सरस्वती पूजा किया गया । इस अवसर पर विवेक सिह , मोहित साव , मुकुल ,रोहित,नुकुल नितेश सिन्हा सक्रिय रहे । वही आदि वासी नाइन क्लब बीड़ी डंगाल द्वरा सरस्वती पूजा निर्त्य की थीम पर बनाया गया क्लब अध्यक्ष गंगा कोड़ा ने बताया कि हर साल हमारी कलब महीनों मेहनत कर के नया नया थीम पर पूजा करते है इस वर्स का थीम स्टेज के ऊपर निर्त्य करने का का थीम बनाया गया है । जितना कोड़ा,अजय कोड़ा,बिस्वनाथ कोड़ा,कपिल कोड़ा किशन कोड़ा सभी सदय क्लब के सक्रिय रहे ।