AMC POLLASANSOL

Asansol अगले 4 में से 3 ​दिन DRY DAY

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today )आसनसोल नगरनिगम चुनाव के मद्देनजर नगरनिगम इलाके में अगले 4 में से 3 ​दिन ड्राइ डे ( DRY DAY) रहेगा। यानि कि शराब की दुकानें बंद रहेंगे। आज शाम से ही दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया  गया है। 12 फरवरी को आसनसोल नगर निगम के लिए चुनाव होंगे उससे पहले प्रशासन की तरफ से हर प्रकार से सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके इसे देखते हुए आज आसनसोल नगर निगम इलाके के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की गई।  इसके तहत आज से लेकर चुनाव संपन्न होने तक आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में हर प्रकार के शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है

DRY DAY


 एडीएम अभिजीत शेवाले द्वारा जारी इस एडवाइजरी के तहत आज से लेकर 12 तारीख यानी चुनाव संपन्न होने तक आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी इन दुकानों से शराब की बिक्री प्रतिबंधित होगी इनके अलावा होटल रेस्टोरेंट बार रिसोर्ट आदि जगहों पर भी विदेशी शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है । वहीं मतगणना के दिन भी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। यानि की अगले चार दिनों में सिर्फ 13 को शराब दुकानें खुलेंगी। 3 दिन बंद ( DRY DAY) रहेंगी। इसका लाभ उठाने के लिए शराब के अवैध विक्रेताओं ने पहले से ही शराब स्टाक कर लिया है। ताकि कालाबजारी कर सकें। 

Asansol में इतने वार्ड जीतेगी टीएमसी, मंत्री ने किया दावा, अंतिम प्रचार में नेताओं ने झोंकी ताकत

Asansol जिंदा जल रही थी महिला, पड़ोसियों ने पूछा तो बताया खस्सी भूंज रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *