ASANSOL

ASANSOL की शगुन बजाज बनी सीए

बंगाल मिरर, आसनसोल: ASANSOL की शगुन बजाज बनी सीए। आसनसोल की शगुन बजाज ने सीए की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली है। शगुन के सीए बनने पर उनके पिता निर्मल कुमार बजाज और मां मीना देवी बजाज ने खुशी जताई।

O

शगुन ने आसनसोल एजी चर्च स्कूल से उच्च माध्यमिक तक की पढ़ाई की थी। वह स्कूल टापर भी रही थी। इसके बाद शगुन ने दिल्ली के श्रीराम कालेज से बीकाम किया था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों तथा गुरुजनों को दिया है। महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने भी शगुन को बधाई दी। 

Leave a Reply