Barakar जालान परिवार में शोक
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । बराकर कल्यानेश्वरी रॉड इस्तिथ बराकर पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष सह बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकरणी कमिटी के सदस्य सुभाष जलान की 103 वर्षीय दादी रमा देवी जलान का निर्धन शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर हो गया वो पिछले कई माह से बीमार चल रहे थी उनका अंतिम संस्कार बराकर नदी तट श्मशान घाट पर होगी शनिवार को किया जयागा ।
वह पीछे सुभाष चन्द्र जलान ,नथ मल जलान ,सुरेश जलान ,नरेश जलान ,महेश जलान ,सत्यनारायण जलान प्रहलाद जलान राकेश जलान शहीत भरा पूरा परिवार छोड़ गए । उनके निधन पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल सचिब किशन दुधानी ने शहीत अन्य सदस्यों ने दुख प्रकट किया ।